RIMS patient death compensation:
रांची। झारखंड के प्रमुख अस्पताल रिम्स में अब में इलाज के दौरान किसी की मृत्यु होने पर परिजनों को 5 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह निर्णय रिम्स शासी परिषद की बैठक में लिया गया है। ये पैसे तुरंत ही आश्रितों को दिये जायेंगे। इससे यहां दूर दराज से आनेवाले गरीब मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
यह पैसा हर उस मृतक के परिजनों को दिया जाएगा जिसका इलाज के दौरान निधन हो गया हो। चाहे वह किसी भी वर्ग का हो। इसके साथ ही 5 नये मोक्ष वाहन भी खरीदे जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री सह जीबी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी ने की। इरफान अंसारी ने कहा कि यह सरकार का बड़ा फैसला है कि हम मृतकों के परिजनों को तत्काल मदद के रूप में 5 हजार रुपये प्रदान करेंगे।
इसे भी पढ़ें
RIMS Governing Council: रिम्स शासी परिषद की बैठक 13 सितंबर को, 3500 पदों पर नियुक्ति पर होगी फैसला
