झारखंड में 11 बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान [ 31.37 percent voting in Jharkhand till 11 am ]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हो रहा है।

झारखंड में 11 बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान

इस चरण में 528 प्रत्याशी मैदान में हैं। 31 मतदान केंद्रों पर जहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी, वहीं अन्य बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को ही मतदान कर्मी अपने केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।

11 बजे तक कहां कितना मतदानः
सिल्ली में 37.6 प्रतिशत
खिजरी में 33.09 प्रतिशत
राजमहल 28.75 प्रतिशत
बरहेट 31.50 प्रतिशत

इसे भी पढ़ें

झारखंड में 9 बजे तक 12.71 प्रतिशत मतदान [ 12.71 percent voting in Jharkhand till 9 am ]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं