वेतन निर्धारण में शिक्षकों की कोई भूमिका नही होती : शिक्षक संघ [Teachers have no role in salary determination: Teachers Union]

1 Min Read


जमशेदपुर।
सरायकेला स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय व जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओ की बैठक हुई। इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के आदेश के संबंध पर चर्चा की गई। उक्त आदेश में कहा गया है कि झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची द्वारा 2003-04 में नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन निर्धारण गलत है, जबतक उनका वेतन निर्धारण नहीं हो जाता है तबतक उनका वेतन स्थगित रहेगा।

वेतन निर्धारण गलत होने पर होगी वसूलीः

यदि वेतन निर्धारण गलत पाया गया तो उनसे राशि की वसूली एकमुस्त की जाएगी। ऐसी स्थिति में शिक्षकों का मानना है कि वेतन निर्धारण में शिक्षकों की कोई भूमिका नही होती। इसमे सारा काम निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, नियोक्ता जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला लेखा पदाधिकारी की होती है।

फिर बार-बार वेतन निर्धारण, वेतन स्थगन, वेतन वृद्धि एवं एकमुस्त कटौती का आदेश विभागीय धमकी की तरह परेशानी और चिंता का विषय बना हुआ है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस समस्या जल्द से जल्द समाधान हो।

इसे भी पढ़ें

जनता की उपेक्षा करने पर नपे सरायकेला थानेदार, DGP ने किया स्सपेंड

Share This Article
Exit mobile version