पढ़ाई के लिए डांटने पर 10 साल के अंकेश ने दे दी जान [10 year old Ankesh committed suicide after being scolded for studies]

1 Min Read

देवघर। पढ़ाई नहीं करने को लेकर डांटने पर 10 साल के अंकेशन जान दे दी। उसने देवघर-दुमका रेल लाइन पर घोरमारा स्टेशन के समीप बांका गांव के क्रॉसिंग के पास दुमका की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी। अंकेश देवघर के बांक गांव निवासी नरेंद्र कुमार का पुत्र था।

इसे भी पढ़ें

देवघर: दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भीम आर्मी ने दिया धरना

Share This Article
Exit mobile version