झारखंड में कल से बारिश के आसार, वज्रपात-मेघगर्जन की भी चेतावनी [Chances of rain in Jharkhand from tomorrow, warning of thunderstorm and lightning too]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। नॉर्थ छत्तीसगढ़ के पास बने टर्फ, अरब सागर से आ रही नमी और हवाओं के टकराव से मौसम बदलेगा। इस प्रभाव से आंशिक रूप से राज्य के उत्तर और उससे सटे मध्य भाग में ज्यादा दिखेगा। आसमान पर बादल बनने की वजह से वज्रपात और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होनी की संभावना है।

रांची मौसम केंद्र के अवुसार, इस सिस्टम के प्रभाव से मुख्य रूप से 19 मार्च से मौसम बदलेगा। वहीं 20 और 21 मार्च को राज्यभर में आसमान में बादल छाए रहने, हवा के तेज झोंके चलने, मेघ गर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ-साथ कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार चढ़ाव भी होने की संभावना है।

किस दिन कैसा रहेगा मौसमः
18 मार्च:- आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और इस दौरान मौसम प्रायः शुष्क रहेगा। हालांकि इस दिन कोई चेतावनी नहीं है।
19 मार्च:- राज्य के उत्तर पश्चिम दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। जबकि राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है।

20 मार्च:- राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है। इस दिन राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, गर्जन और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट रह सकता है। जबकि राज्य के उत्तरी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट भी रह सकता है।

इसे भी पढ़ें

झारखंड में मौसम का यू-टर्न, फिर हाड़ कंपाने लगी ठंड

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं