Jhargram-Dhanbad Express:
जमशेदपुर। आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के कारण टाटानगर से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 18019/18120 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 14 जुलाई और 16 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर-68056 टाटा-आसनसोल मेमू क्रमश: 14 जुलाई, 17 जुलाई और 20 जुलाई को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
ट्रेन नंबर- 68055 आसनसोल-टाटा मेमू 15 जुलाई व 19 को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
हटिया खड़गपुर ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तनः
वहीं, हटिया खड़गपुर ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।
2 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगीः
ट्रेन संख्या 18036 हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस 15, 16 और 19 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर -हटिया एक्सप्रेस 14, 17, 18 और 20 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से खड़गपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
इसे भी पढ़ें