पटना,एजेंसियां। बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक हालिया बयान ने जनता दल (यू) के नेताओं को नाराज़ कर दिया है।
दरअसल गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दशहरा के दौरान शिक्षकों की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए पोस्ट किया, “मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूं कि दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को 2 से 12 अक्टूबर तक की छुट्टी दी जाए।” इस मांग के बाद बिहार की राजनीतिक गलियों में हलचल मच गई।
गिरिराज सिंह के इस बयान पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी से नवरात्रि के पावन अवसर पर उनसे आग्रह करता हूं कि वे अपनी निजी कोष से पटना सहित पूरे राज्य में फलाहार की व्यवस्था करें।”
यह बयान जदयू की ओर से गिरिराज सिंह की मांग पर व्यंग्य के तौर पर देखा जा रहा है। गिरिराज सिंह के इस बयान से एक बार फिर बिहार में भाजपा और जदयू के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
जदयू के नेताओं का मानना है कि शिक्षकों की छुट्टी जैसे विषयों पर राज्य सरकार के फैसलों पर सवाल उठाने के बजाय, गिरिराज सिंह को अपने केंद्रीय कार्यों पर ध्यान देना चाहिए।
तो वहीं, भाजपा समर्थकों का कहना है कि गिरिराज सिंह ने सिर्फ शिक्षकों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है।
इसे भी पढ़ें