Jansuraj Party:
पटना ,एजेंसियां। पटना में शुक्रवार को आयोजित प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की बिहार बदलाव रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई।
गांधी मैदान में आयोजित इस रैली में भीड़ का अभाव था, केवल 30% हिस्सा ही भरा। रैली के आयोजक प्रशांत किशोर ने इसका ठीकरा राज्य सरकार और प्रशासन पर मढ़ते हुए कहा कि लाखों लोग आने वाले थे, लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये और जाम की वजह से नहीं आ सके।
Jansuraj Party: राजनीति कोई कॉर्पोरेट धंधा नहीं है
राजनीतिक दलों ने इस रैली को लेकर तंज कसा है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति कोई कॉर्पोरेट धंधा नहीं है और जनता को सिर्फ पैसे के सहारे भ्रमित नहीं किया जा सकता।
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने इसे पूरी तरह फ्लॉप बताते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में ‘जंगलराज’ को समाप्त किया है और अब जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है।
Jansuraj Party: हार नहीं मानूंगा
प्रशांत किशोर ने हार मानते हुए कहा कि वे हार नहीं मानेंगे और अब वे बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा 120 दिनों तक चलेगी और इसके दौरान वे जनता से बिहार के बदलाव के लिए समर्थन मांगेंगे।
Jansuraj Party: अरुण कुमार पांडे ने क्या कहा
राजनीति विशेषज्ञ अरुण कुमार पांडे ने कहा कि प्रशांत किशोर को खुद में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीके अब तक तीन बार चुनावों में असफल हो चुके हैं और ऐसे में यह देखना होगा कि उनकी नई यात्रा बिहार की राजनीति में कितना बदलाव ला पाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में जातिगत राजनीति अहम भूमिका निभाती है, और पीके का राजनीतिक फंडा अब तक उतना प्रभावी नहीं रहा है।
इसे भी पढ़ें
प्रशांत किशोर का पहला चुनावी वादा, सत्ता में आते ही पलटेंगे नीतीश का फैसला