Ghatsila by-election:
जमशेदपुर। घाटशिला उपचुनाव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। इसे लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। शुक्रवार को पार्टी के इलेक्शन एजेंट ने निर्वाची पदाधिकारी (एसडीओ, घाटशिला) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहा गया है पत्र मेः
पत्र में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा AI का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। आरोप है कि इस माध्यम से मतदाताओं के विचार और विश्वास को प्रभावित करने तथा प्रत्याशी की सामाजिक और राजनीतिक छवि को अनैतिक रूप से खराब करने का प्रयास किया गया है।
चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन का आरोपः
भाजपा की शिकायत के अनुसार, फेसबुक पर साझा किए गए पोस्ट में कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि वह एक AI-जनित (AI-generated) फोटो है, जो चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन है। इसी बीच, जिला प्रशासन के मीडिया कोषांग ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए AI के उपयोग से संबंधित एक प्रेस रिलीज़ जारी की है। इसमें कहा गया है कि प्रचार-प्रसार में किसी भी AI-जनित या डिजिटल रूप से परिवर्तित तस्वीर, ऑडियो या वीडियो का उपयोग करते समय स्पष्ट रूप से “AI-Generated” या “Synthetic Content” लिखना अनिवार्य है।
ये भी है नियमः
यह घोषणा दृश्य सामग्री में कम से कम 10% हिस्से में स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए। वहीं ऑडियो सामग्री के मामले में यह घोषणा प्रारंभिक 10% हिस्से में बोली जानी चाहिए। निर्देशों के अनुसार, ऐसी सामग्री में निर्माता या जिम्मेदार संस्था का नाम बताना भी आवश्यक है। किसी व्यक्ति की पहचान, आवाज़ या रूप को भ्रामक तरीके से प्रस्तुत करने पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके अलावा, यदि किसी आधिकारिक हैंडल पर नियमों का उल्लंघन करने वाली या आपत्तिजनक सामग्री पाई जाती है, तो उसे तीन घंटे के भीतर हटाना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें



