2014 की तुलना में 5% कम वोटिंग हुई
श्रीनगर, एजेंसियां। चुनाव आयोग के रात 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 6 जिलों की 26 सीटों पर 55% वोटिंग हुई।
यह पिछले चुनाव के मुकाबले 5% कम है। 2014 में इन सीटों पर 60% वोटिंग हुई थी। रियासी में सबसे ज्यादा 71.81%, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 27.37% वोट पड़े।
विधानसभा चुनाव 3 फेज में
जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं। 18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर 61.38% वोटिंग हुई थी। 1 अक्टूबर को तीसरे फेज में बची 40 सीटों पर वोटिंग होनी है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
इसे भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में 11 बजे तक 24% वोटिंग, राहुल बोले- आपका वोट भाजपा का चक्रव्यूह तोड़ेगा