यह तभी संभव, जब ऐसा चीन चाहेगा
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत-चीन के बीच LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर हुए समझौते पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सैनिकों की वापसी पहला कदम है।
अगला कदम सीमा पर तनाव कम करना है। जयशंकर ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव तभी कम होगा, जब भारत को यकीन होगा कि चीन भी ऐसा चाहता है।
तनाव कम करने के बाद, बॉर्डर को कैसे मैनेज किया जाए, इस पर चर्चा की जाएगी। दरअसल, भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में हुए समझौते के तहत दोनों सेनाएं विवादित पॉइंट्स देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी।
पाकिस्तान को लेकर जयशंकर का बयान:
विदेश मंत्री ने भारत-चीन विवाद के अलावा 26/11 मुंबई अटैक पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उस वक्त भारत ने कोई जवाब नहीं दिया था।
हम आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। इसलिए दिन में व्यापार और रात में आतंकवाद हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें