Jagannathpur Mela:
रांची। रांची के जगन्नाथपुर मेला में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास है। मेला में तीर-धनुष से लेकर मछली पकड़ने वाला जाल, कृषि औजार और अन्य सामान की बिक्री हो रही है। यहां पत्थरों से बनी थाली, कटोरी, दीया और शिवलिग समेत कई चीजें उपलब्ध है, एल्यूमीनियम और पीतल का पहला 800 से 1500 रुपये में मिल रहा है। बांस की बनी मैगजीन, पॉट पेन स्टैंड, चाबी रिंग स्टैंड वॉल हैंगिंग और लाइट सहित अन्य सामान भी है।
Jagannathpur Mela: जगन्नाथपुर मेला में लगे अलग-अलग स्टॉलः
जगन्नाथपुर मेला में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व कान सुभद्रा के दर्शन करने लाखों लोग सुबह चार बजे से ही पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु पहले मौसीबाड़ी के मुख्य मंदिर में विराजित विग्रहों के दर्शन करते हैं। इसके बाद मेले का आनंद लेते हैं। मेला में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ है। यहां लोग घरेलू सामान के अलावा साज-सच्चा, खिलौने आदि की भी खरीदारी कर रहे हैं। मेला में छोटे-बड़े हर किसी के हाथों में सामान नजर आ रहा है।
Jagannathpur Mela: तीर-धनुष का दिखा क्रेजः
मेला में आये लोगों में तीर-धनुष और बांस की चूड़ी का क्रेज देखने को मिल रहा है। मेले में 250 रुपये में तीर-धनुष बिक रहा है। वहीं, साड़ी, सूट, चुनरी, चुदी, बिंदी सहित अन्य श्रृंगार के सामान की भी जमकर सेल हो रही है। मेले में विभिन्न प्रजाति की पक्षियों भी बिक रही है। वहीं, मेला में आये लोग पूजा के बाद लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा रहे हैं। विभिन्न स्टॉलों पर चाउमिन, गोलगप्पा, सब्जी -पुरी, दाल-भात, आइसक्रीम, धुस्का, बालूशाही, गुलगुला, अनरसा और गाजा का स्वाद चख रहे हैं। मेले में गाजा 160 से 180 रुपये के बीच बिक रहा है।
Jagannathpur Mela: पत्थर से बनी थाली, कटोरी की हो रही बिक्रीः
मेला में कई जगहों पर पत्थरों से बने थाली, कटोरी, दीया और शिवलिंग सहित अन्य सामग्री की भी अच्छी बिक्री हो रही है। इसे लेकर टाटा के रताकांता ने बताया कि पिछले तीन साल से पत्थरों के आइटम की दुकान लगा रहे हैं। इसमें पत्थर पर नक्काशी किया हुआ दीया 25-30 रुपये प्रति पीस, शिवलिंग 120-350, थाली 350 रुपये प्रति पीस और कटोरी 150 रुपये पीस में बेच रहे हैं।
Jagannathpur Mela: मेला में 20 से भी ज्यादा तरह के झूलेः
इस बार मेला में 20 से भी अधिक तरह के बड़े झूले लगाये गये हैं। इसमें फिसबी, बैजर, 28 वेवरवाला बड़ा झूला, बड़ा नाव, ड्रैगन ट्रेन, टोरा-टोरा, डांसिंग फलाई और वाद-तारा सहित अन्य झूले शामिल है। वहीं, बच्चों के लिए मिक्की माउस, हेलीकॉप्टर, बेबी ट्रेन और सुनमुन झूला के ऑप्शन भी मौजूद हैं। इसके अलावा मौत का कुआं आकर्षण का केंद्र है।
इसे भी पढ़ें
Rath yatra: रांची: रथयात्रा और मेले को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, इन रूटों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक