Thursday, July 3, 2025

Jacqueline fernandes :200 करोड़ के घोटाले में फंसीं जैकलीन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं– ‘मुझे नहीं पता था वो कौन है’ [Jacqueline, who was caught in a scam of 200 crores, broke her silence and said- ‘I did not know who he was’]

Jacqueline fernandes :

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने आखिरकार 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनका ठग सुकेश चंद्रशेखर से कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं था और वह इस पूरे मामले में केवल एक शिकार हैं। सुकेश, जो फिलहाल जेल में बंद है, ने कई बार दावा किया था कि वह जैकलीन के साथ रिलेशनशिप में था और उसे महंगे तोहफे भी दिए थे, जिनमें 57 लाख रुपये का घोड़ा, पर्शियन बिल्लियां, महंगी जूलरी और यॉट शामिल हैं।

सुकेश ने जैकलीन को लेकर जेल से लव लेटर भी लिखे थे, लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन सभी दावों को नकारते हुए कोर्ट में कहा है कि उसे सुकेश के असली चेहरे के बारे में कुछ नहीं पता था और उसने खुद को एक बड़ा बिजनेसमैन बताया था।

Jacqueline fernandes:जैकलीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज कराई FIR

जैकलीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज FIR और दाखिल की गई चार्जशीट को रद्द करने की याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने सभी आरोपों को झूठा करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि न केवल सुकेश बल्कि अदिति सिंह नाम की एक महिला ने भी उनके साथ धोखा किया है और वे इस घोटाले में पूरी तरह निर्दोष हैं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें टारगेट कर फंसाया गया है और उनका मनी लॉन्ड्रिंग केस से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

Jacqueline fernandes :जैकलीन ने कहा

इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है और आज फैसला आने की उम्मीद है। जैकलीन का कहना है कि उनका नाम सिर्फ इसलिए सामने आया क्योंकि सुकेश ने उन्हें झूठी पहचान और झूठे इरादों से संपर्क किया, जबकि असल में उन्हें उसके आपराधिक इतिहास की कोई जानकारी नहीं थी। अब कोर्ट के फैसले पर सबकी नजरें टिकी हैं।

इसे भी पढ़ें

Pankaj Tripathi: लखनऊ की तहज़ीब में ढली पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘पारिवारिक मनूरंजन’ की शूटिंग जोरों पर

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img