लंदन, एजेंसियां। ईरान की सेना ने ओमान की खाड़ी से होर्मुज पास होते हुए भारत आ रहे एक कार्गो शिप को कब्जे में ले लिया है।
25 क्रू मेंबर्स वाले इस जहाज पर 17 भारतीय भी हैं। यह कार्गो शिप लंदन बेस्ड एक कंपनी का है, जिसका मालिकाना हक इजराइली अरबपति के पास है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईरान 24 घंटे के भीतर इजराइल पर अटैक कर सकता है। वहीं इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियार हगारी ने कहा कि हम किसी भी तरह के हमलों पर चुप नहीं बैठेंगे।
बता दें कि इजराइल ने 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी एंबेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी।
इजराइल ने सीरिया में एयरस्ट्राइक के जरिए ईरान को यह मैसेज देना चाहा कि अगर वह हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों की मदद करता रहा तो उसके ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें