मुंबई,एजेंसियां: लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अस्थिरता और महंगाई के आंकड़ों के आने से पहले शेयर मार्केट सोमवार को सुबह 30 मिनट के अंदर क्रैश हो गया।
शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। निवेशकों को 4.36 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।
BSE के आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स में 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली, वहीं निफ्टी भी 22000 अंकों के नीचे आ गया।
टाटा मोटर्स के अलावा टाटा स्टील, मारुति, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
मात्र 30 मिनट में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 713.78 अंकों की गिरावट के साथ 71,950.69 अंकों के लोअर लेवल पर पहुंच गया।
वैसे सुबह 10 बजे में सेंसेक्स 690 अंकों की गिरावट के साथ 72,000 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
निवेशकों को 30 मिनट में ही मोटा नुकसान हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार 9 बजकर 45 मिनट पर बीएसई का मार्केट कैप 3,92,19,774.29 लाख करोड़ रुपए पर आ गया था।
जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 3,96,56,440.83 लाख करोड़ रुपए था।
इसका मतलब है कि निवेशकों को 4.36 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
इसे भी पढ़ें
पलामूः बीडी राम का खिला चेहरा, तो वोटरो के ममत्व से ममता गदगद