Indus Water Treaty:
नई दिल्ली, एजेंसियां। सिंधु जल संधि को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बिलावल ने हाल ही में पाकिस्तानी संसद में कहा था कि अगर भारत सिंधु जल समझौते के तहत पाकिस्तान को उसका उचित जल हिस्सा नहीं देता, तो पाकिस्तान युद्ध की ओर बढ़ेगा। इस बयान को भारत ने एक “झूठी धमकी” करार दिया है।
Indus Water Treaty: सीआर पाटिल ने कहा
सीआर पाटिल ने कहा कि सिंधु जल समझौते पर जो भी फैसला होगा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार लेगी और यह राष्ट्रहित में होगा। उन्होंने कहा, “पानी कहीं नहीं जाएगा। जो वह कह रहे हैं, वह उनका निजी बयान है। हम इस तरह की बेबुनियाद धमकियों से नहीं डरते।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संधि स्थगित करने को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट फिलहाल नहीं है, लेकिन अगर ऐसा कोई निर्णय लिया जाता है, तो वह पूरी तरह भारत के हित में होगा।
Indus Water Treaty: पहलगाम में हुए आतंकी हमले
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, भारत सरकार ने 1960 में हुई सिंधु जल संधि को स्थगित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि यह समझौता अब कभी बहाल नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान इस निर्णय से बौखलाया हुआ है और भारत से बार-बार अपील कर रहा है कि संधि को बहाल किया जाए। लेकिन भारत ने अब पानी को भी राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिए से देखते हुए कोई ढिलाई न देने का संकेत दे दिया है।
इसे भी पढ़ें
Indus Water Treaty: भारत ने सिंधु जल संधि (IWT) की संशोधन के लिए पाकिस्तान को भेजा नोटिस