लातेहार। लातेहार में गुरुवार की अहले सुबह मगध से अडानी पावर प्लांट के लिए कोयला ढुलाई कर रहे हाइवा पर अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की।
घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया रेलवे ब्रिज के निकट साईं कृपा कैंप के पास हुई। हालांकि इस गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
12 राउंड से अधिक चली गोलियाः
स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधियों ने करीब एक दर्जन से अधिक राउंड गोली चलाई है। इधर, गोलीबारी की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मौके से कई खोखा भी बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें