राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इसमें भारत की शुरुआत लड़खड़ा गई है।
खबर लिखे जाने तक पहले घंटे के खेल में भारत ने तीन विकेट गवां कर 53 रन बनाये हैं। निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।
इस मैच में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया है।
फिलहाल पहले दिन के पहले सेशन का खेला जारी है। कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। रजत पाटीदार 5 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार हुए।
यशस्वी जायसवाल 10 और शुभमन गिल खाता खोले बगैर आउट हो गए। दोनों को मार्क वुड ने विकेट के पीछे कैच कराया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा DRS लेने के कारण आउट होने से बच चुके हैं। 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर उन्हें LBW दिया गया। रोहित ने रिव्यू लिया।
रिप्ले में दिखा कि बॉल उनके पैड्स पर लगी थी, इसलिए वह नॉटआउट रहे। भारत का रिव्यू भी बच गया और टीम ने चौथा विकेट भी नहीं गंवाया।
बता दें कि इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड एक-एक टेस्ट जीत चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
सिंपैथी का ट्रंप कार्ड बनेगा अब झामुमो का हथियार, कल्पना सोरेन थामेंगी कमान