टोरंटो, एजेंसियां : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा और डी गुकेश कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में जब अपने अभियान का फिर से आगाज करेंगे तो रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि को पीछे छोड़ने पर फोकस रहेगा ।
प्रज्ञानानंदा का सामना फ्रांस के फिरोजा अलीरजा से है जबकि गुकेश की टक्कर हमवतन विदित गुजराती से होगी ।
इसे भी पढ़ें
नीट गरीब विरोधी, विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो राज्य इस पर निर्णय ले सकते हैं: राहुल