नई दिल्ली,एजेंसियां। भारत के मशहूर अंपायर अनिल चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय और IPL अंपायरिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। चौधरी, जो भारतीय क्रिकेट में एक विश्वसनीय अंपायर के रूप में जाने जाते हैं, अब IPL 2025 में एक नए रोल में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अगले सीजन में कमेंट्री पैनल का हिस्सा बन सकते हैं।
अंपायरिंग करियर का अंत
अनिल चौधरी ने रणजी ट्रॉफी 2025 फाइनल के दौरान आखिरी बार किसी मैच में अंपायरिंग की थी, जिसमें विदर्भ ने केरल को हराकर ट्रॉफी जीती थी। वहीं, उनके करियर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (27 सितंबर 2023) था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीत दर्ज की थी। 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद उन्होंने BCCI के नियमानुसार संन्यास का फैसला किया।
रिटायरमेंट पर अनिल चौधरी की प्रतिक्रिया
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनिल चौधरी ने कहा, “अब मैं कमेंट्री करूंगा। पिछले छह महीनों से मैं इसी में लगा हुआ हूं। फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान मैंने कमेंट्री की थी और रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए ब्रेक लिया। मेरी अंपायरिंग को लेकर मुझे हमेशा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।”
226 मैचों का अनुभव, IPL में बड़ी भूमिका
अनिल चौधरी ने अपने करियर में 226 मैचों में अंपायरिंग की, जिनमें से 131 मुकाबलों में ऑन-फील्ड अंपायर, 21 मैचों में चौथे अंपायर और बाकी में टीवी अंपायर की भूमिका निभाई। वे IPL इतिहास के सबसे अनुभवी अंपायरों में से एक रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि वे यूएई और यूएसए की लीगों में अंपायरिंग जारी रखेंगे।
इस फैसले के साथ, क्रिकेट फैंस अब उन्हें मैदान पर नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में सुनते नजर आएंगे, जिससे IPL 2025 में एक नया रोमांच जुड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें