Indian Air Force:
रांची। रांची में 19 और 20 अप्रैल को झारखंड का पहला एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को रांची डीसी के कार्यालय में भारतीय वायुसेना के दल ने मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की।
भारतीय वायुसेना से आये दल ने उपायुक्त से रांची में होने वाले सूर्य किरण एंक्रोबैटिक टीम के द्वारा प्रदर्शित किया जाने वाले एयर शो को लेकर विस्तृत चर्चा की। झारखंड राज्य में होने वाला यह भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो होगा।
सूर्यकिरण टीम द्वारा दिनांक 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची में प्रस्तावित खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में एयर शो का प्रदर्शन किया जाएगा। एयर शो के मुख्य कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 17 अप्रैल 2025 को एयर शो के मुख्य कार्यक्रम से पूर्व इसका फुल ड्रेस रिहर्सल भी आयोजित किया जाएगा।
इसकी तैयारी को लेकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उपायुक्त से एयर शो में होने वाली गतिविधियों और इसकी तैयारी से संबंधित जानकारी साझा की।
Indian Air Force: उपायुक्त ने दिया आश्वासन
उपायुक्त ने वायु सेना के आए दल को आश्वासन देते हुए कहा की जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता किया जाएगा। साथ ही सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी, एयर शो से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार, तकनीकी सहयोग आदि के लिए जिला प्रशासन ने वायु सेवा की टीम को आश्वासत किया।
इसे भी पढ़ें
तेजस MK1 प्रोटोटाइप से अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण,100 किमी एयर-टू-एयर मारक क्षमता