नई दिल्ली, एजेंसियां। निज्जर हत्या मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद फिर गहरा गया है। कनाडा सरकार ने 15 अक्टूबर को आरोप लगाया था कि भारत ने लॉरेंस गैंग का इस्तेमाल कर कई लोगों की हत्या कराने की कोशिश की।
इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने कई बार लॉरेंस गैंग से जुड़े लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की, पर कनाडा की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।’
ट्रूडो के बयान के बाद कनाडा बैकफुट पर:
कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो 16 अक्टूबर को कनाडाई जांच समिति के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उन्होंने ये माना कि पिछले साल सितंबर 2023 में जब उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाया था, तब उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी। कोई ठोस सबूत नहीं था। ट्रूडो के इसी बयान के बाद उनकी किरकिरी हो रही है।
इसे भी पढ़ें