टोक्यो, एजेंसियां। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापान में क्वाडरिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग (QUAD) फाइनेंस मिनिस्टर की बैठक में हिस्सा लिया।
इस दौरान उन्होंने जापान के प्रधानंमत्री फुमियो किशिदा और अन्य विदेश मंत्रियों से मुलाकात की।
भारत-जापान संबंधों पर भी चर्चा
इस बैठक में भारत-जापान संबंधों को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के विदेश मंत्री भी शामिल हुए।
QUAD चार देशों के बीच होने वाली सुरक्षा बैठक के लिए एक ग्रुप है। इसमें चार सदस्य देश भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया हैं। QUAD बैठक की शुरुआत 2007 में की गई थी।
इसे भी पढ़ें
सरकार देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है : विदेश मंत्री जयशंकर