भारत ने कनाडा से अपना राजदूत बुलाया
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत ने 6 कनाडाई डिप्लोमैट्स को 19 अक्टूबर तक भारत छोड़ने को कहा है। कनाडा ने भी भारत के 6 डिप्लोमैट्स निकाल दिए हैं। भारत सरकार ने कनाडा में अपने हाई-कमिश्नर संजय कुमार वर्मा को भी वापस बुलाया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमें कनाडाई सरकार पर भरोसा नहीं है कि वह उन्हें सुरक्षा दे पाएगी।’ कनाडा ने भारतीय डिप्लोमैट्स को एक मामले में संदिग्ध बताया था। इसे खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या केस से जोड़कर देखा जा रहा है।
कनाडा बोला- पर्याप्त सबूत दिए:
भारत में कनाडा के डिप्टी हाई-कमिश्नर स्टुअर्ट व्हीलर ने विदेश मंत्रालय से बाहर निकलने के बाद कहा, ‘हमने कनाडाई जमीन पर अपने नागरिक की हत्या में भारत के एजेंट्स के शामिल होने से संबंधित पुख्ता सबूत मुहैया करवाए हैं। अब देखना है भारत इन आरोपों पर क्या कार्रवाई करता है।’ भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज किया है।
ट्रूडो के लिए निज्जर का मुद्दा अहम क्यों:
निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। सितंबर में कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा था। कनाडा में अक्टूबर 2025 में संसदीय चुनाव हैं। खालिस्तान समर्थकों को ट्रूडो की पार्टी का बड़ा वोट बैंक माना जाता है।
2021 की जनगणना के मुताबिक, कनाडा की कुल आबादी 3.89 करोड़ है। इनमें 18 लाख भारतीय हैं। ये कनाडा की कुल आबादी का 5% हैं। इनमें से 7 लाख से ज्यादा सिख हैं, जो कुल आबादी का 2% हैं।
इसे भी पढ़ें