Ind vs Eng 2nd Test Day 4:
बर्मिंघम, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज चौथा दिन है। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाकर इंग्लैंड को 407 रन पर समेट दिया और 180 रन की बढ़त हासिल की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 64 रन बना लिए थे और कुल बढ़त 244 रन की हो गई थी।
Ind vs Eng 2nd Test Day 4:चौथे दिन की शुरुआत में झटका
भारत को दिन की शुरुआत में ही करुण नायर के रूप में झटका लगा। नायर 46 गेंदों पर 26 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर विकेट के पीछे जेमी स्मिथ को कैच दे बैठे। उनकी जगह कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर आए। इस बीच, भारत ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया और कुल बढ़त 280 रन तक पहुंच चुकी है।
Ind vs Eng 2nd Test Day 4:KL राहुल ने खेली तेज पारी
ओपनर केएल राहुल ने आते ही आक्रामक अंदाज में रन बनाना शुरू किया। उन्होंने पहले ओवर को संभलकर खेला, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों पर आक्रमण किया। राहुल के इस रुख से स्पष्ट है कि भारत जल्दी रन बनाकर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देना चाहता है।
Ind vs Eng 2nd Test Day 4:भारत की रणनीति: 500 से ऊपर का लक्ष्य
टीम इंडिया की कोशिश है कि वह इंग्लैंड के सामने कम से कम 500 रन का लक्ष्य रखे, क्योंकि पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी। इस बार भारत कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और बड़ी बढ़त बनाना चाहता है। फोकस अब ऋषभ पंत पर भी रहेगा जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।
Ind vs Eng 2nd Test Day 4:इंग्लैंड की रणनीति
इंग्लैंड के गेंदबाजों की कोशिश रहेगी कि चौथे दिन पहले सेशन में 2-3 विकेट लेकर भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोका जाए। अगर भारत 400+ का लक्ष्य दे देता है, तो इंग्लैंड के लिए यह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, खासकर भारत के इन-फॉर्म गेंदबाजों के खिलाफ।
इसे भी पढ़ें