नई दिल्ली, एजेंसियां। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के फीचर्स और लगातार उसके अपडेशन ने यूजर्स को खूब सुविधाएं दी हैं। व्हाट्सएप दिन पर दिन बेहतर होता जा रहा है।
सही मायने में एक व्यक्ति के बारे में अगर विचार किया जाए कि वह अपना सबसे अधिक समय किस एप्लीकेशन पर व्यतीत करता है तो व्हाट्सएप निश्चित रूप से उसमें सबसे आगे नजर आएगा।
व्हाट्सएप का स्टेटस आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बहुत ही गहरा हो चुका है। चाहे कोई व्यक्ति किसी भी ऐज ग्रुप का हो, चाहे किसी भी इनकम ग्रुप का हो व्हाट्सएप उसके स्मार्टफोन में आपको इंस्टॉल मिलेगा।
मतलब साफ है कि आज सोशली लोगों को आपस में कनेक्ट होने में व्हाट्सएप की भूमिका बड़ी हो गई है।
व्हाट्सएप एडमिन को मिला और पावरः
निश्चित रूप से व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी मेटा इस बात को समझती है और इसीलिए व्हाट्सएप को वह दिन पर दिन बेहतर करती जा रही है।
इसी कड़ी में व्हाट्सएप कम्युनिटी के लिए अब मेटा कंपनी द्वारा नया फीचर लॉन्च किया गया है जिसमें एडमिन को इस बात का राइट दिया गया है कि वह किसी भी व्हाट्सएप कम्युनिटी से ग्रुप को अगर हाइड करना चाहता है तो वह आसानी से ऐसा कर सकता है।
व्हाट्सएप में पहले यह फीचर नहीं थाः
व्हाट्सएप में पहले यह फीचर नहीं था और एडमिन को किसी खासग्रुप को अगर हाइड करने की बात आती थी तो वह ऐसा नहीं कर पता था।
बता दें कि व्हाट्सएप कम्युनिटी व्हाट्सएप द्वारा लांच किया गया एक बेहद लोकप्रिय फीचर बन चुका है, जिस फीचर की इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं एंड्रॉयड वर्जन पर उसकी बीटा टेस्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है।
इस फीचर में ना केवल व्हाट्सएप कम्युनिटी में स्पेसिफिक ग्रुप को हाइड करने का फीचर है बल्कि कम्युनिटी एडमिन ग्रुप चैट की विजिबिलिटी को भी कंट्रोल कर सकता है, तो कुछ खास इनवाइटेड मेंबर इन हिडेन ग्रुप चैट्स को देख भी सकते हैं अगर एडमिन अलाउ करता है तो!
यह प्राइवेसी को इंप्रूव करेगाः
इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कम्युनिटीज द्वारा उनके मेंबर्स को अलग-अलग ग्रुप डिस्कशन को देखने या ना देखने का ऑप्शन अवेलेबल होगा जो पूरी कम्युनिटी में बड़ा होने की बजाय स्पेसिफिक हो सकता है। निश्चित रूप से यह प्राइवेसी को इंप्रूव करेगा और कम्युनिटी को एक ऑर्गेनाइज स्ट्रक्चर प्रदान करेगा।
वहीं बहुत सारी फालतू चैटिंग को भी यह दूर रखेगा। इस फीचर के अलावा आपको हम यह भी बताते चलें कि व्हाट्सएप द्वारा एक और फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जिसमें बिना इंटरनेट कनेक्शन के फाइल शेयरिंग की जा सकेगी।
हालांकि अभी यह फीचर रोल आउट नहीं हुआ है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो आप अपनी फोटो वीडियो यहां तक की अपना डॉक्यूमेंट भी ऑफलाइन शेयर करना इनेबल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें