रांची : अगर आप कुछ दिनों के लिए घर छोड़कर कहीं बाहर जा रहे हैं तो सावधान! हो जाइए।
आपकी छोटी सी गलती आपको परेशानी में डाल सकती है। पिछले कुछ समय में राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ी हैं।
मंगलवार को पंडरा में अपराधियों ने सिंचाई विभाग के एक कर्मी को उसके घर में बंधक बनाकर दस लाख रुपये लूट लिए।
इसी दिन चोर डोरंडा में एक दुकान में दो लाख रुपये का सामान चुराकर रफू-चक्कर हो गये। चोरों ने अपने चोरी के तरीके में भी बदलाव किया है।
पहले चोर बंद पड़े मकानों में चोरी किया करते थे अब चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है कि वह उन घरों में भी चोरी कर रहे हैं जिस घर में लोग रह रहे है।
चोर इन घरों की भी रेकी करते हैं और उन कमरों को भी निशाना बनाते है जो खाली पड़े है। चोरों की रेकी कराने में आपके मकान के आसपास पान, चाय की दुकान करने वाले, दूधिया, माली, नौकर, ड्राइवर, कबाड़ी, भीख मागने वाले और काम वाली भी शामिल हो सकते है।
चोरी की घटनाएं रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स
– जितने दिन के लिए बाहर जाना है उतने दिन के लिए अखबार बंद करा दें
– टेलीफोन का रिसीवर उठाकर रख दें ताकि किसी का फोन आए तो नंबर व्यस्त रहे
– बाहर जाते समय ताला हमेशा भीतर की तरफ से लगाए और हो सके तो इंटर लॉकिंग का इस्तेमाल करे
– कीमती सामान व ज्वेलरी घर में न रखकर बैंक के लॉकर में रखें
– हो सके तो बाहर जाते समय एक ऐसे कमरे की बत्ती जरूर जला दें जिससे घर के बाहर रोशनी दिखाई दे और किसी को शक न हो कि आप घर से बाहर है
– काम वाली को अपने बाहर जाने की योजना के बारे में न बताएं
– नौकर, ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों का पुलिस से सत्यापन जरूर कराएं
– बाहर जाने से पहले पड़ोसियों को जानकारी जरूर दे और पड़ोसियों से तालमेल बनाए
– अगर घर में है तो उस कमरे की बत्ती अवश्य जला दें जिसमें कीमती समान रखा है बत्ती जली देखकर चोर घर में प्रवेश नही करेंगे
इसे भी पढ़ें
रांची विश्वविद्यालय में 321 शिक्षकों की नियुक्ति, यहां करें आवेदन