पटना, एजेंसियां। तकनीक का सदुपयोग किया जाए तो यह काफी कारगर साबित हो सकती है। बिहार सरकार ने राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक नई तकनीकी पहल की शुरुआत की है। बिहार पुलिस जनवरी 2024 से ड्रोन पुलिस यूनिट पर काम कर रही है, और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत पुलिस अब ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करेगी, जिससे अपराध नियंत्रण में एक नई दिशा मिलेगी। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, इस यूनिट का उद्देश्य अपराधियों पर प्रभावी नजर रखना और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर अपराधों पर काबू पाना है।
बिहार में ड्रोन पुलिस यूनिट की आवश्यकता और उद्देश्य
हालांकि बिहार पुलिस पहले से ही ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर रही थी, लेकिन ‘ड्रोन पुलिस यूनिट’ के गठन के साथ यह कदम और अधिक प्रभावी बनने जा रहा है। इस यूनिट का मुख्य उद्देश्य आधुनिक पुलिसिंग तकनीक का समन्वय करना और अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाना है। यूनिट के पास हाई-टेक ड्रोन्स होंगे, जिनमें नाइट विजन कैमरा, जीपीएस ट्रैकिंग, रियल-टाइम डेटा ट्रांसमिशन और ऑटोनॉमस फ्लाइट जैसी सुविधाएं होंगी।
इसे भी पढ़ें
बाल-बाल बचे रांची के SDO और DMO, बालू मापियाओं ने हाईवा से की कुचलने की कोशिश