Imran Khan:
लाहौर, एजेंसियां। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने एक बार फिर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर तीखा हमला बोला है। जेल में बंद इमरान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए आरोप लगाया कि मुनीर पाकिस्तान को “अपने कानून” से चला रहे हैं और सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए देश के राष्ट्रीय हितों से समझौता कर रहे हैं। इमरान ने जनरल याह्या खान की तुलना करते हुए कहा, “सेना प्रमुख उसी तरह सेना का अपमान कर रहे हैं जैसे याह्या खान ने किया था।”
अदालतों और संस्थानों पर गंभीर आरोप
इमरान खान ने कहा कि इस समय पाकिस्तान की संसद, सीनेट, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सभी असंवैधानिक रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि संवैधानिक अदालतें जनरल मुनीर के वफादारों से भरी हुई हैं और मुख्य चुनाव आयुक्त पर “ऐतिहासिक चुनावी धोखाधड़ी” का आरोप भी लगाया।
उन्होंने यह भी कहा कि PTI की वैध सीटें संसद में जबरन घटाई गईं और उनकी पार्टी को संसद से बाहर करने की कोशिश की गई।
जेल में बुरा हाल, बुशरा बीबी भी परेशान
इमरान खान ने बताया कि जेल में उनके साथ व्यवहार लगातार कठोर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कमरे का टीवी बंद कर दिया गया है और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी परेशान किया जा रहा है। खान का दावा है कि यह सब सेना प्रमुख के इशारे पर किया जा रहा है।
इमरान की चेतावनी
इमरान खान ने अपनी पार्टी को साफ संदेश देते हुए कहा, “अगर जेल में मेरे साथ कुछ भी होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी असीम मुनीर पर होगी।” उन्होंने जनता से अपील की कि “इस दमनकारी व्यवस्था के सामने कभी ना झुकें।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता और सैन्य दखल को लेकर बहस तेज़ है। खान की यह टिप्पणी देश में लोकतंत्र बनाम सैन्य वर्चस्व की बहस को और गर्म कर सकती है।
इसे भी पढ़ें
Imran khan: पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी के 7 नेताओं को 10-10 साल की सजा, 9 मई हिंसा में दोषी करार