नई दिल्ली: भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक जारी कर दिया है।
IBPS 5 मई 2024 को पूरे देश में हिंदी अधिकारी, रिसर्च एसोसिएट, एनालिस्ट प्रोग्रामर और अन्य सहित अलग अलग पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा।
उम्मीदवार जो IBPS भर्ती अभियान के तहत इन अलग अलग पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं, वे अपना एडमिट कार्ड इसके आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस पूरे देश में अलग अलग पदों के लिए 5 मई 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित करेगा।
परीक्षा में रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, जनरल अवेयरनेस और हिंदी भाषा जैसे सब्जेक्ट शामिल होंगे।
परीक्षा में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे, जिनके कुल नंबर भी 200 होंगे। लिखित परीक्षा की अवधि 140 मिनट (2 घंटे 20 मिनट) होगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाएं,
होम पेज पर आपको अलग-अलग पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा कॉल लेटर का लिंक लिखा दिखेगा, उस लिंक पर क्लिक करें,
अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें,
एक नई विंडो में आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा,
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके भविष्य के लिए संभाल कर लें।
इसे भी पढ़ें