नई दिल्ली, एजेंसियां। 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद आज यानी शनिवार को ‘इंडिया’ अलाइंस (I.N.D.I.A Alliance) की अहम बैठक खत्म हो गई है।
बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई। बैठक में इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता शामिल हुए।
‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों ने फैसला किया है कि वो एग्जिट पोल चर्चा में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई है। हम इस चुनाव में 295 सीटों पर जीत रहे हैं।
बैठक में सोनिया गांधी, एनसीपी (पवार गुट) ने नेता शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, डीएमके नेता टीआर बालू, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई और नेता शामिल हुए।
खड़गे ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के चुनाव की आज आखिरी वोटिंग है। इसके बाद 4 जून को चुनाव रिजल्ट है।
आज की बैठक में ‘आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इसके बाद हम फिर बैठेंगे।
इसे भी पढ़ें
शुरू हो गई I.N.D.I ब्लॉक की बैठक, झारखंड से सीएम चंपाई और कल्पना सोरेन शामिल