नयी दिल्ली: हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजनाओं में 2023-24 में वापसी की। इसमें बीते वित्त वर्ष 1.45 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया।
इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध निकासी देखी गई थी।
परिसंपत्ति में वृद्धि निवेशकों की संख्या बढ़ने के कारण हुई। मार्च, 2024 में इस खंड में निवेशकों की संख्या 1.35 करोड़ तक पहुंच गई, जो इससे एक साल पहले 1.21 करोड़ थी।
इससे हाइब्रिड कोषों के प्रति निवेशकों के रुझान का पता चलता है।
इसे भी पढ़ें