Friday, July 4, 2025

निजी डेवलपर से महंगी हैं आवास बोर्ड की दुकानें, बरियातू में दुकान के लिए 11,756 रुपए प्रति वर्ग फीट रिजर्व प्राइस तय [Housing Board shops are costlier than private developers, reserve price fixed at Rs 11,756 per square feet for shops in Bariatu]

आवास बोर्ड करेगा 51 दुकानों को नीलाम, मांगा आवेदन

रांची। बरियातू, हरमू और अरगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित कांप्लेक्स और सामुदायिक भवन में बनी 51 दुकानों को झारखंड राज्य आवास बोर्ड नीलाम करेगा।

बोर्ड अगले 60 साल के लिए दुकानों को पट्टे पर देगा। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। बरियातू में बने मार्केटिंग कांप्लेक्स में 16 दुकानें हैं। अरगोड़ा, बरियातू और हरमू में सामुदायिक भवन में कुल 35 दुकानें बची हैं।

सामुदायिक भवन में सबसे छोटी 51 वर्गफीट क्षेत्रफल की दुकान के लिए रिजर्व प्राइस 3.83 लाख रुपए तय की गई है।सबसे बड़ी 91 वर्गफीट की दुकान के लिए 7.33 लाख रुपए रिजर्व प्राइस तय की गई है।

बरियातू में बने मार्केटिंग कांप्लेक्स में 168 से 252 वर्गफीट क्षेत्रफल की दुकानें हैं। 252 वर्ग फीट की दुकान के लिए रिजर्व प्राइस 29,62,540 रुपए तय की गई है।

मतलब प्रति वर्गफीट 11,756 रुपए की दर से दुकान के लिए बोली लगेगी। ऊंची बोली लगाने वालों के नाम दुकान होगी।

मजेदार बात यह है कि बरियातू के जिस क्षेत्र में बोर्ड ने दुकान के लिए इतना अधिक रेट तय किया है, उससे कम रेट में निजी डेवलपर दुकानें बेच रहे हैं।

बरियातू क्षेत्र स्थित कांप्लेक्स में 8 से 10 हजार रुपए प्रति वर्गफीट की दर से दुकान मिल रही है। आवेदन आने के बाद स्क्रूटिनी के बाद नीलामी की तिथि तय होगी।

इसे भी पढ़ें

बरियातू में जमीन कब्जे का प्रयास, स्थानीय लोगों का विरोध

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img