सीकर, एजेंसियां। राजस्थान के सीकर में चल रहा बाबा खाटूश्याम का मेला परवान पर है। रविवार को मेले का सातवां दिन है।
मुख्य मेला 20 मार्च को आयोजित होगा। इससे पहले ही रविवार से खाटू में भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो चुकी है। यहां लगभग 6 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। खाटूधाम में होली का रंग चढ़ चुका है।
रींगस से पदयात्रा करके आने वाले भक्त तोरण द्वार पर रंग और गुलाल से होली खेल रहे हैं। श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
मेले में अब तक करीब छह लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। खाटू में मुख्य मेला 20 मार्च को आयोजित होगा।
खाटू में पांच हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। बाबा श्याम का दिल्ली सहित अन्य शहरों से आए फूलों से श्रृंगार किया जा रहा है। लाखों रुपये के फूल अब तक सजावट में लग चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
जामताड़ा में भी जेपीएससी पीटी परीक्षा में पेपर लीक को लेकर बवाल