Friday, July 4, 2025

‘हेरा फेरी 3’ मामले पर पहली बार बोले अक्षय- ‘मेरे को-स्टार को बेवकूफ बोलना गलत’ [Akshay spoke for the first time on ‘Hera Pheri 3’ matter- ‘It is wrong to call my co-star an idiot’]

Hera Pheri 3:

मुंबई, एजेंसियां। हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अक्षय कुमार ने पहली बार हेरा फेरी 3 कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलकर बात की। परेश रावल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे को-स्टार को बेवकूफ बोलना गलत है। मैं उनके साथ 32 साल से काम कर रहा हूं। वो बहुत ही कमाल के एक्टर हैं। मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं।’ अक्षय ने आगे कहा, ‘जो भी कुछ हुआ ये जगह उस पर बात करने की नहीं है।

ये बहुत ही सीरियस मैटर है, इसे कोर्ट में हैंडल किया जाएगा। मैं इस मंच पर इस बारे में बात नहीं करूंगा।’ बताते चलें कि परेश रावल को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फिल्म छोड़ने के चलते बेवकूफ कहा था।

Hera Pheri 3: क्या है पूरा विवाद?

दरअसल अक्षय कुमार की पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक हेरा फेरी की तीसरी फिल्म को लेकर ये पूरा विवाद खड़ा हुआ है। पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब अभिनेता परेश रावल ने फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को अलग कर लिया। एक्टर के वकील ने बताया कि अभिनेता ने काफी समय पहले ही फिल्म को करने के मना कर दिया था। उनका फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कोई मतभेद नहीं है। एक्टर के वकील ने ये भी बताया कि उन्होंने अक्षय के प्रोडक्शन हाउस की टीम को हमारा जवाब भेज दिया है।

Hera Pheri 3: अक्षय की टीम ने भेजा नोटिस

वहीं अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की ओर से वकील ने कहा कि एक्टर के यूं अचानक शूटिंग शुरू करने के बाद छोड़कर जाना काफी नुकसानदायक रहा है। वकील ने बताया था कि उन्होंने परेश रावल को नोटिस भेज दिया है।

इसे भी पढ़े

Hera Pheri-3: परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी-3, सूद समेत लौटाये पैसे 

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img