रांची : रांची में जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब अपने सलाहकार की वजह से और अधिक मुश्किल मे फंसते दिख रहे हैं।
पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद ‘पिंटू’ ने ईडी के समक्ष बड़ा खुलासा किया है। जमीन घोटाले मामले में उसने बड़ी जानकारी दी है।
अभिषेक प्रसाद पिंटू के ईडी को दिये गए बयान में बड़गाई अंचल की उस विवादित जमीन का भी जिक्र है, जिसकी वजह से हेमंत जेल में है।
191 पन्ने की चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पिंटू के बयान को भी शामिल किया गया है।
अपने बयान में पिंटू ने कहा है कि हेमंत सोरेन के निर्देश पर ही उन्होंने उदय शंकर को 8.86 एकड़ जमीन का सत्यापन करने को कहा था।
ईडी ने अभिषेक प्रसाद पिंटू से 18 मार्च को पूछताछ की थी। पिंटू का बयान पीएमएलए की धारा 50 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होने स्वीकार किया था कि वो उदय शंकर को जानते है जो सीएमओ में तैनात अधिकारी है।
पिंटू ने अपने बयान में कहा कि उन्हे याद है कि उन्होने हेमंत सोरेन के निर्देश पर बड़गाई में 8.86 एकड़ संपत्ति की जानकारी प्राप्त करने और सत्यापन करने का निर्देश दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने वॉट्सऐप पर उदय शंकर को सत्यापन के लिए दो और संपत्तियां दी थीं, जो हेमंत सोरेन और उनके परिवार की थी।
ईडी ने पिंटू ने उनके और उदय शंकर के बीच 12 अक्टूबर 2022 को हुई वॉट्सऐप चैट दिखाई गई, जिसमें पिंटू उदय शंकर को दो संपत्तियों के सत्यापन के लिए निर्देश दिया था।
इसे भी पढ़ें
लोकसभा में 25 साल रहने के बाद सोनिया ने राज्यसभा में संसदीय पारी शुरू की