नई दिल्ली, एजेंसियां। सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना मुर्मू सोरेन ने आज देश की प्रथम नागरिक और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। ये मुलाकात राष्ट्रपति भवन में हुई।
सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले आज ही सीएम हेमंत ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है।
इन मुलाकातों को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है। जेल से निकलने के बाद राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से हेमंत सोरेन की ये पहली मुलाकात है। हेमंत ने तीसरी बार पीएम बनने पर मोदी को बधाई दी है।
इसे भी पढ़ें
जेल से निकलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने की पीएम मोदी से पहली मुलाकात