Hazaribagh:
रांची। राजधानी रांची के अलावा हजारीबाग स्थित पंच मंदिर और महावीर मंदिर में भक्तों के सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए आने का सिलसिला जारी रहा। यहां भक्त पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करते दिखे। साथ ही मंदिरों में मंगल गीत भी बज रहे थे।
Hazaribagh:
इसी तरह बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह, पलामू के मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ जुलूस निकालने को लेकर तैयारियां दिखीं। रांची में भी तीन बजे के बाद से मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर की ओर अखाड़ों के महावीरी पताके के साथ आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
इसे भी पढ़ें
Ramnavmi 2025: रामनवमी में हजारीबाग और गिरिडीह में 25 अतिरिक्त डीएसपी रहेंगे तैनात