चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस नायब सैनी की सरकार के अल्पमत में होने का दावा कर रही है।
कांग्रेस विधायक और चीफ व्हिप भारत भूषण बतरा ने बताया कि विपक्षी दलों के 45 विधायकों के लेटर गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय तक पहुंच चुके हैं।
गवर्नर को भेजे गए लेटर में दावा किया गया है कि कांग्रेस के 30, जननायक जनता पार्टी (JJP) के 10, निर्दलीय 4, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के एक विधायक फ्लोर टेस्ट की मांग कर चुके हैं।
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं, इसलिए बहुमत का आंकड़ा 45 ही है।
इधर, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि जजपा के 10 में से 6 विधायक हमारे साथ हैं।
मेरी जजपा के 3 बागी विधायकों के साथ मीटिंग भी हो चुकी है। वह लगातार फोन पर संपर्क में बने हुए हैं।
बता दें कि जेजेपी के 10 विधायकों का विपक्ष को समर्थन का दावा दुष्यंत चौटाला ने गवर्नर को लेटर भेजकर किया है, जबकि जेजेपी के 4 विधायक खुले तौर पर पार्टी से बगावत कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें