लखनऊ, एजेंसियां। लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया।
यह मौजूदा सीजन में लखनऊ की लगातार तीसरी जीत है, जबकि गुजरात को लगातार दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा है। टाइटंस अपने 5 में से 3 मैच हार चुकी है।
इकाना स्टेडियम में रविवार को LSG ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए।
जवाब में GT की टीम 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यश ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
लखनऊ ने IPL में गुजरात को पहली बार हराया है। केएल राहुल ने लखनऊ की ओर से एक हजार रन पूरे कर लिए हैं।
लखनऊ ने लीग में 13वीं बार 160+ का स्कोर डिफेंड किया है। टीम 160 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने के बाद अब तक नहीं हारी है।
LSG से मार्कस स्टोयनिस ने 58 रन बनाए। वहीं, निकोलस पूरन ने नाबाद 32 और केएल राहुल ने 33 रन का योगदान दिया। उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में GT से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 30 और कप्तान शुभमन गिल ने 19 रन का योगदान दिया।
LSG से यश ठाकुर ने 5 विकेट झटके, जबकि क्रुणाल पंड्या को तीन विकेट मिले।
इसे भी पढ़ें