नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्पीति के ग्यू गांव के पहली बार मोबाइल नेटवर्क से जुड़ने पर बृहस्पतिवार को वहां के निवासियों से बात की।
लोगों के साथ फोन पर 13 मिनट से अधिक की बातचीत में मोदी ने दिवाली के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र की अपनी यात्रा के बारे में बात की और कहा कि गांव को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने से डिजिटल इंडिया अभियान को गति मिलेगी।
ग्यू के साथ-साथ लाहौल और स्पीति जिले में भारत के पहले गांव कौरिक में भी आज पहली बार टेलीकॉम कनेक्टिविटी पहुंची है।
दूरसंचार विभाग ने भी एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें लिखा है लाहौल और स्पीति जिले में भारत के पहले गांव, कौरिक और ग्यू में टेलीकॉम कनेक्टिविटी पहुंच गई है।
इसे भी पढ़े
जनहित याचिका दायर कर केजरीवाल को ‘असाधारण अंतरिम जमानत’ देने का अनुरोध किया गया