रांची। अगर आप किसी प्राइवेट सेक्टर में काम करते है, तो आपके लिए खुशखबरी है। EPFO जल्द ही बेसिक सैलरी लिमिट 15,000 से बढ़ाकर 21,000 रुपए करने की योजना बना रही है। जिससे पेंशन और EPF में ज्यादा योगदान होगा और भविष्य में आर्थिक सुरक्षा बढ़ेगी।
पेंशन और EPFO में होगा अधिक योगदान
वित्त मंत्रालय और श्रम मंत्रालय इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं, जिसमें सैलरी लिमिट को बढ़ाकर 21,000 रुपए करने का प्रस्ताव शामिल है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी EPFO की योजना के तहत आएंगे। इससे कर्मचारियों की पेंशन में वृद्धि होने के साथ ही, उनके रिटायरमेंट के बाद की आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
जल्द हो सकती है घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले पर वित्त मंत्रालय और श्रम मंत्रालय जल्द ही अंतिम मुहर लगा सकते हैं। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि किस तारीख को यह फैसला लागू किया जाएगा। फिर भी, इस प्रस्ताव के पूरा होने से निजी क्षेत्र के लाखों कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
जानिए कौन कौन सेक्टर्स में सैलरी हाइक का अनुमान
ई-कॉमर्स: 10.9%
फाइनेंशियल सर्विसेज: 10.1%
प्रोफेशनल सर्विसेज: 10%
मैन्युफैक्चरिंग: 10.1%
फार्मास्युटिकल्स: 10%
रियल एस्टेट: 10%
आईटी: 8-9%
टेलीकॉम: 8-9%
इसे भी पढ़ें
झारखंड हाईकोर्ट में डेढ़ घंटे कटी रही बिजली, अदालत ने जताई नाराजगी