रांची। गैंगस्टर अमन साव मंगलवार को एनकाउंटर में मारा गया। अमन साव 148 दिनों से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। इस दौरान उसने जेल में फोटोशूट कराया था।
एनकाउंटर के बाद अमन साव के गुर्गों ने तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट अपलोड किया, जो अब वायरल हो रहे हैं। अमन साव 19 अक्टूबर 2024 को रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया था।
फोटो में दिख रहा है कि अमन जेल में बंद है। उसने अलग-अलग पोज देकर फोटो शूट कराया है। हालांकि, जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य का कहना है कि यह फोटो हमारी जेल की नहीं है।
अमन हजारीबाग के बड़कागांव निवासी निरंजन साहू का बेटा था। उसने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिप्लोमा की पाढ़ाई पंजाब से की थी।
नाम और शोहरत पाना चाहता थाः
अमन ने अपराध की दुनिया में सिर्फ इसलिए कदम रखा था ताकि वह नाम और शोहरत कमा सके। अमन साहू ने 12वीं कक्षा के बाद आईटीआई में डिप्लोमा किया और एक मोबाइल शॉप खोली।
इस दौरान उसकी मुलाकात कुछ अपराधियों से हुई, जिनके साथ उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। अमन पहला ऐसा अपराधी था जो मिनी जैमर साथ में लेकर चला करता था।
इसे भी पढ़ें