नागपुर। महाराष्ट्र में एमवीए से चुनाव लड़ने के उद्भव ठाकरे के ऑफर पर नितिन गडकरी ने पलटवार करते हुए उन्हें खूब खरी खरी सुनाई है।
केंद्रीय मंत्री ने अपनी पार्टी को बेहतरीन बताते हुए कहा कि यह पार्टी भी सही है और बंदा भी सही है। बताते चलें कि बीजेपी ने गडकरी को नागपुर से लोकसभा का टिकट दिया है।
गडकरी ने कहा कि यह कहना पूरी तरह से गलत है कि मैं बीजेपी में मिसफिट हूं। ये पार्टी भी सही है और ये बंदा भी सही है।
उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और पार्टी की छात्र शाखा से जुड़ा रहा। उन्होंने बताया कि मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी। आज आप मुझमें जो कुछ भी देखते हैं वह आरएसएस द्वारा दी गई सीख है।
बीजेपी ने पिछले हफ्ते लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस सूची में नितिन गडकरी समेत महाराष्ट्र से 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।
बता दें कि बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद उद्भव ठाकरे ने गडकरी को एमवीए उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की पेशकश की थी, कहा था कि बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं देकर महाराष्ट्र का अपमान किया है।
तब भी गडकरी ने कहा था कि उद्भव का यह बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि शिवसेना को बीजेपी नेताओं की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें
दुर्गा सोरेन के निधन के बाद ही घर में शुरू हो गया था विवादः चंद्रप्रकाश