नई दिल्ली, एजेंसियां। केंदीय मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से GST हटाने की मांग की है।
अभी दोनों इंश्योरेंस पर 18% GST लगता है। वित्त मंत्री को लिखे पत्र में गडकरी ने कहा, ‘लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर टैक्स लगाने के समान है। इस विषय पर आपको गंभीरता से विचार करना चाहिए।’
GST हटने से क्या फायदा होगा
अगर हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस से GST हटता है तो लोगों को सस्ता इंश्योरेंस मिलेगा। देश में इंश्योरेंस प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी।
बजट से एक दिन पहले पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, GDP की हिस्सेदारी के रूप में इंश्योरेंस की पहुंच वित्त वर्ष 2013 में 3.8% से बढ़कर वित्त वर्ष 2035 तक 4.3% होने का अनुमान है।
इस बीच लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम 2024 से 2028 तक सालाना आधार पर 6.7% की रेट से बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें