कल सुबह साढ़े 9 बजे पहला रुझान, शाम तक क्लियर होगा झारखंड में किसकी सरकार
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे शुरू होगी। राज्य के सभी 24 जिला मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी।
साढ़े आठ बजे से EVM के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। अगर साढ़े आठ बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं हुई, तो वह जारी रहेगी, पर इसके लिए EVM के वोटों की गिनती नहीं रोकी जाएगी।
सुबह नौ बजे से आने लगेंगे रूझानः
सुबह नौ बजे से रुझान आने लगेंगे। पहले पोस्टल बैलेट के रुझान आएंगे। फिर साढ़े नौ बजे पहले राउंड का रिजल्ट आएगा।
सबसे पहले तोरपा और सबसे आखिर में चतरा विधानसभा का रिजल्ट आएगा। क्योंकि तोरपा में सबसे कम 13 राउंड और चतरा में सबसे अधिक 27 राउंड की गिनती होगी।
अलग होगी पोस्टल बैलेट की गिनतीः
पोस्टल बैलेट की गिनती और ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं। सभी पोस्टल बैलेट संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भेजे गए हैं।
काउंटिंग हॉल में लगे टेबल, पोलिंग स्टेशन की संख्या और मतगणना राउंड को देखें, तो सबसे पहले तोरपा का रिजल्ट आएगा, तो सबसे बाद में चतरा का परिणाम आएगा।
बोकारो में सबसे ज्यादा टेबलः
तोरपा विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग 13 राउंड में समाप्त हो जाएगी। यहां पर 252 पोलिंग स्टेशन के वोटों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं।
चतरा विधानसभा क्षेत्र का परिणाम 27वें राउंड के बाद आएग। यहां के 475 पोलिंग स्टेशन के वोटों की गिनती के लिए 18 टेबल लगाए गए हैं।
सबसे ज्यादा टेबल बोकारो में लगाए गए हैं। यहां पर वोटों की काउंटिंग के लिए 30 टेबल लगाए गए हैं। 14 विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 टेबल लगाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें