पूरी बस खाक, खली थी बस
रांची। रांची-रामगढ़ एनएच टोल प्लाजा पुंदाग के समीप रांची से हजारीबाग जा रही शिवम बस सर्विस नामक बस (जेएच-22बी 3663) में शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई।
मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। एक घंटे बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई।
मोबाइल रिचार्ज कराने हया था चालकः
जानकारी के अनुसार, बस पर कोई सवारी नहीं थी, अकेला चालक था। ओरमांझी के पुंदाग टोल प्लाजा से पहले महज 100 गज की दूरी पर चालक बस खड़ी कर मोबाइल रिचार्ज कराकर लौट रहा था।
जैसे ही बस के पास पहुंचा कि बस में आग धधकने लगी। देखते ही देखते आग बेकाबू होती चली गई। टोल प्लाजा से मात्र सौ गज की दूरी पर बस पर आग लगने से बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि टोल प्लाजा के पास खड़े अन्य वाहनों में भी आग लगने का खतरा था।
NH पर लगा जामः
ओरमांझी पुलिस ने पिस्का चौक पर आधा किलोमीटर पहले ही रोड को वनवे कर दिया तथा घटना स्थल की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। इसके कारण देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
इसे भी पढ़े