कोटा, एजेंसियां। राजस्थान के कोटा शहर में एक हॉस्टल में आग लग गई। इसमें कई छात्र हॉस्टल के अंदर ही फंस गए। जिससे कई छात्र झुलस गये हैं।
कई छात्र जान बचाने के लिए हॉस्टल की खिड़की से कूद कर जख्मी हो गये हैं। सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों और पुलिस अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और सीढ़ी के जरिए दूसरे और तीसरे माले में मौजूद 70 छात्रों को बचाया।
जानकारी के अनुसार कुन्हारी इलाके के आदर्श हॉस्टल में एक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट होने से आग हॉस्टल लग गई।
ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग तेजी से ऊपर की ओर फैल गई, जिससे हॉस्टल में मौजूद छात्रों में दहशत फैल गई।
एक छात्र आग से बचने के लिए कमरे की खिड़की से कूद गया, जिससे उसका पैर टूट गया। उसे अस्पताल में भ्रर्ती कराया गया है।
इस हादसे में सात छात्र झुलस गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया। हॉस्टल में एक छात्र ने बताया कि आग लगने के समय सभी सो रहे थे।
आग लगने का शोर सुना और बाहर भागे क्योंकि आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। हॉस्टल में आग से बचने के कोई सुरक्षा के उपाय नहीं हैं।
मौके पर पहुंची दमकल ने बिना आग पर काबू पा लिया, लेकिन छात्रों का सामान पूरी तरह जल गया। हॉस्टल संचालक पर असुरक्षित प्रतिष्ठानों के लिए लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें
गीता कोड़ा को बंधक बनाया ग्रामीणों ने, ढाई घंटे बाद छूटी, BJP ने झामुमो पर लगाया ये आरोप