Saturday, July 5, 2025

गुमला में साइबर ठगी के शिकार किसान ने दे दी जान [Farmer, victim of cyber fraud in Gumla, commits suicide]

लिखा- मोबाइल में मैसेज देखना सीख जाना

गुमला, एजेंसियां। साइबर ठगी के शिकार हुए गुमला के एक किसान ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने एक पर्ची लिख कर छोड़ी। पर्ची में उसने अपने भाई और परिजनों से माफी मांगी है।

उसने लिखा मुझे क्षमा करना और मोबाइल में मैसेज देखना सीख जाना। जिले के सदर थाना क्षेत्र के अरमई गांव के रहने वाले 55 साल के मोरहा उरांव ने घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी लगा ली।

धान बेचकर कमाए 68 हजार, साइबर अपराधियों ने ठग लिएः

मृतक के भाई जगना उरांव ने मोरहा ने टैसेरा राइस मिल में अपनी धान की फसल बेंच कर 68 हजार रुपए जमा किए थे। कुछ दिन पहले साइबर अपराधियों ने उनसे यह पूरी रकम ठग ली। इस घटना के बाद से वह मानसिक तनाव में था।

परिजनों ने बताया कि मोरहा उरांव की करीब 15 साल पहले कोयनारा क्षेत्र में शादी हुई थी। जिसके बाद से उसे कोई संतान नहीं हो रहा था। उसने एक बेटी को गोद लिया था। बच्चे की परवरिश और पढ़ाई की चिंता भी उन्हें सता रही थी।

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले मोरहा उरांव का पूरा परिवार खेती पर निर्भर था। धान बेच कर जो पैसे उसे मिले थे, वो ही उसकी जमा पूंजी थी।

घर में नहीं बताई थी ठगी की बातः

जानकारी के मुताबिक वह सात्विक विचार का टाना भगत परिवार में से संबंध रखने वाला था। पड़ोस में उसका भाई परिवार संग रहता था। साइबर ठगी होने की बात इससे पहले उसने परिवार में कभी किसी से जिक्र नहीं किया था।

बता दें कि गुमला में आए दिन साइबर क्रिमिनल किसानों को अपना निशाना बनाने की कोशिश करते रहते हैं। कभी बैंक कर्मी बनकर तो कभी कृषि विभाग के पदाधिकारी बन कर ट्रैक्टर पास होने की बात कह कर झांसे में ले रहे हैं।

पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा गया

एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें

साइबर ठगों ने सरकारी योजनाओं का झांसा देकर युवक से की 1 लाख की ठगी

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Violent protest: मेक्सिको में बढ़ते टूरिज्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन [Violent protests against rising tourism in Mexico]

Violent protest: मेक्सिको सिटी, एजेंसियां। मेक्सिको सिटी के कई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img