‘Ta Ra Rum Pum’:
मुंबई , एजेंसियां। हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की फिल्म ‘F1’ इन दिनों दुनियाभर में धूम मचा रही है, और भारत में भी इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म में ब्रैड पिट ने एक रेसिंग ड्राइवर की भूमिका निभाई है, जो भारतीय दर्शकों को तुरंत सैफ अली खान की 2007 में आई रेसिंग-थीम पर बनी फिल्म ‘ता रा रम पम’ की याद दिला गई।
‘Ta Ra Rum Pum’:
इस चर्चा के बीच फिल्म ‘ता रा रम पम’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक ट्वीट कर फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी। उन्होंने लिखा, “ता रा रम पम एक प्यारी फिल्म थी।” इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें भरपूर प्रतिक्रिया दी। कई फैंस ने फिल्म को अपने समय से आगे बताया और इसे आज भी अपनी फेवरेट फिल्मों में गिना। एक यूजर ने लिखा, “आज भी मेरी पास इसकी डीवीडी है”, वहीं दूसरे ने सिद्धार्थ से भारत में ‘F1’ जैसी फिल्म बनाने की अपील की। कुछ यूजर्स ने तो ‘ता रा रम पम’ के सीक्वल की मांग भी कर डाली।
‘Ta Ra Rum Pum’:फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक मशहूर कार रेसर राजवीर (सैफ अली खान) की थी, जिसका करियर एक एक्सीडेंट के बाद बर्बाद हो जाता है। कैसे वह और उसका परिवार इस कठिनाई से बाहर निकलते हैं और वह दोबारा रेसिंग में वापसी करता है, यही फिल्म की आत्मा थी। इसमें रानी मुखर्जी और बच्चों के साथ भावनात्मक रिश्तों को खूबसूरती से दिखाया गया था।
इसे भी पढ़ें
Metro In Dino: Cinema is Healing: ‘Metro In Dino’ से सीखी जा सकती है रिश्तों की नई परिभाषा”